SDMP Full Form in School in Hindi – एसडीएमपी फुल फॉर्म इन स्कूल इन हिंदी

SDMP Full Form in School in Hindi – एसडीएमपी फुल फॉर्म इन स्कूल इन हिंदी | क्या आप SDMP के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

SDMP Full Form in School “School Disaster Management Plan” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना” होता है। SDMP का मुख्य उद्देश्य Emergency के Time पर Students और Staff की Safety को सुनिश्चित करना है। SDMP में ये पहचाना जाता है की किस School में खतरा है, उस खतरे को Manage कैसे कर सकते है और खतरे की पहले से प्लानिंग करके लोगो को वहां से कैसे निकाला जाये। इसका मुख्यालय दिल्ली,भारत में है। ज्यादा जानकारी के लिए School Disaster Management Planning Document by Delhi Government पढ़ सकते है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: