ACHPFM Full Form in Hindi – एसीएचपीएफएम फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की ACHPFM क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
ACHPFM Full Form “Automated Clearing House Public Financial Management System” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “स्वचालित क्लियरिंग हाउस सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली” होता है।
दोस्तों, ACF एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है और PFMS भारत सरकार का अलग अलग योजनाओ के लाभार्थी के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक प्लेटफार्म है। जब ACF और PFMS दोनों का उपयोग करके आपके खाते में पैसे ट्रांसफर किये जाते है तब आपके मेसेज आईडी या बैंक पासबुक एंट्री में “ACHPFM Credit” लिखा हुवा आता है।
जब आप भारत सरकार या राज्य सरकार की कोई योजना जैसी निक्षय पोषण योजना, मनरेगा, किसान सहाय योजना या अन्य कोई योजना का लाभ लेते हो और सरकार की तरफ से आपके बैंक अकाउंट में पैसे जमा किए जाते है तब ACHPFM लिखा हुवा आता है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
- RNFI Full Form in Banking
- RIRD Full Form in Banking
- PPS Full Form in Banking
- APDA Full Form in Banking