ADPC RMSA Full Form in Hindi – एडीपीसी आरएमएसए फुल फॉर्म इन हिंदी

ADPC RMSA Full Form in Hindi – एडीपीसी आरएमएसए फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की ADPC RMSA क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

ADPC RMSA Full Form “Assitant District Programme Coordinator Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सहायक जिला कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान” होता है।

RMSA भारत सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में एक मुख्य योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में माध्यमिक शिक्षा का स्तर ऊपर लाना है। इसके तहत सभी माध्यमिक विद्यालय निर्धारित मानदंडों का पालन, लिंग, सामाजिक-आर्थिक और विकलांगता बाधाओं को दूर करना, और माध्यमिक स्तर की शिक्षा की क्वालिटी बढ़ना है।

इसका एक ऑब्जेक्टिव शिक्षा में बच्चो का नामांकन बढ़ाना भी है जो पहले 52.26% हुवा करता था वह अब 75% के आसपास हो गया है। इस योजना के तहत सरकार सभी स्कूल में ज्यादा क्लास रूम, लैबोरेटरीज, लाइब्रेरी, टॉयलेट, पिने का पानी, हॉस्टल, आर्ट और क्राफ्ट रूम जैसी सुविधाएं प्रदान करती है।

इस योजना के तहत हर जिला में एक Assitant District Programme Coordinator को नियुक्त किया जाता है जो इस योजना का लाभ तथा सुविधाएं दिलवाने का काम करते है। उनकी अलग अलग ड्यूटी दी गयी होती है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: