ARCF Full Form in CRPF, BSF & Police in Hindi – एआरसीएफ फुल फॉर्म

ARCF Full Form in CRPF, BSF & Police in Hindi – एआरसीएफ फुल फॉर्म इन सीआरपीएफ, बीएसएफ एंड पुलिस इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की ARCF क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

ARCF Full Form in CRPF, BSF & Police “Annual Range Classification Firing ” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “वार्षिक सीमा वर्गीकरण फायरिंग” होता है। सीआरपीएफ जवानो के लिए वार्षिक सीमा वर्गीकरण फायरिंग साल में एक बार आयोजित की जाती है जबकि CoBRA और special platoons के लिए यह साल में दो बार आयोजित की जाती है।

पखवाड़े में एक बार सभी व्यक्ति 30 मिनट के लिए शुष्क अभ्यास करते है। स्थायी आदेश पर रेंज पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाता है। फील्ड फायरिंग की उपलब्धता के आधार पर पलटन और क्षेत्र के हथियार ड्यूटी, तैनाती और स्थापना के क्षेत्र में रेंज नक्की की जाती है।

फायरिंग करवाने का मुख्य उद्देश्य हथियारों की सुरक्षित हैंडलिंग करना, सटीक फायरिंग और आश्चर्य वाली परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए तैयार रहना है। RAF, SDG, CoBRA, Signal and Mahila ; DIsGP of the Group Centre for personnel posted in GC, CH, AWS, CWS and Central Sports Teams जैसे सभी लोगो की यह जिम्मेदारी होती है की वे यह साल में एकबार जरूर पूरा करे।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: