ASD Voters Full Form in Election in Hindi – एएसडी वोटर्स फुल फॉर्म इन इलेक्शन

ASD Voters Full Form in Election in Hindi – एएसडी वोटर्स फुल फॉर्म इन इलेक्शन इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की ASD Voters क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

ASD Voters Full Form in Election “Absentee, Shifted and Dead Voters” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाता” होता है। चुनाव के कुछ दिन पहले बूथ लेवल अफसर उस चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं को स्लीप बाटता है। अंत में कुछ स्लिप बूथ लेवल अफसर के पास बच जाती है और वह स्लीप अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाता की होने की संभावना होती है। बूथ लेवल अफसर यह बची हुवी स्लिप की लिस्ट को रिटर्निंग अफसर या डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन अफसर को दे देता है। रिटर्निंग अफसर या डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन अफसर उस लिस्ट को प्रेसिडिंग अफसर को सबमिट कर देते है और इलेक्शन कमिशन जो भी सुचना देती है उसके अनुसार प्रेसिडिंग अफसर उसका उपयोग करते है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: