BFC Full Form in Hindi – बीएफसी का फुल फॉर्म इन हिंदी

BFC Full Form in Hindi – बीएफसी का फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप BFC के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

BFC का Full Form “Business Facilitation Council” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “व्यापार सुविधा परिषद” होता है। यह दिल्ली सरकार का एक उपक्रम यानि Undertaking है। जब कोई व्यापर चालू करता है तो उसे अलग अलग विभागों और एजेंसियो से मंजूरी लेनी पड़ती है तो दिल्ली सरकार ने उद्यमिओ को सुविधा देने के लिए इसकी स्थापना की है।

अगर आप दिल्ली में व्यापर चालू करना चाहते है तो BFC के द्वारा आप एक ही जगह से दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, औद्योगिक संघ, श्रम विभाग, आबकारी विभाग, व्यापार और कर विभाग आदि से मंजूरी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप BFC की Official Website- www.dsiidc.org Visit कर सकते है।

BFC के Full Forms Bengaluru Football Club, Backup Flight Controller, Backup Flight Computer, Backup Flight Control और Ball Fans Club है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: