BFILIN Full Form in Hindi – बीएफआईएलआईएन फुल फॉर्म इन हिंदी

BFILIN Full Form in Hindi – बीएफआईएलआईएन फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की BFILIN क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

BFILIN Full Form “Bharat Financial Inclusion Limited” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “भारत वित्तीय समावेशन लिमिटेड” होता है। यह IndusInd Bank की एक सहकारी कंपनी है। दोस्तों आप इस कंपनी की कोई सेवा यह प्रोडक्ट ले रहे है तो आपको इसके द्वारा एसएमएस भेजे जाते है। यह कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट में मिक्रोफिनांस, भारत मनी स्टोर, भारत सुपर स्टोर, विहिकल लोन और सेविंग प्रोडक्ट्स का समावेश होता है। BFILIN की ऑफिसियल वेबसाइट www.bfil.co.in है। इसकी शुरुवात साल 1998 में हुवी थी और इसका जुलाई 2019 में इंडसइंड बैंक के साथ मर्जर हुवा था। BFILIN का कस्टमर केयर नंबर 1800 300 10000 है।

दोस्तों आपको जो भी एसएमएस भेजे जाते है उसमे पहला अक्षर आपके नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर का, दूसरा अक्षर आपके शहर या राज्य का तथा BFILIN लिखके आता है।

  • VM-BFILIN Full Form: Vodafone Mumbai Bharat Financial Inclusion Limited
  • VK-BFILIN Full Form: Vodafone Kolkata Bharat Financial Inclusion Limited

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: