Bhupendra Patel Biography in Hindi | भूपेंद्र पटेल बायोग्राफी इन हिंदी

Bhupendra Patel Biography in Hindi | भूपेंद्र पटेल बायोग्राफी इन हिंदी – नमस्कार दोस्तों, क्या आप गुजरात के निवासी है या फिर आप फिर भारत के निवासी है और आप गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है।

bhupendra patel biography in hindi
bhupendra patel biography in hindi

Bhupendra Patel Biography in Hindi | भूपेंद्र पटेल बायोग्राफी इन हिंदी

परिचय बिंदु (Introduction Points) परिचय (Introduction)
पूरा नाम (Full Name) भुपेन्द्रभाई रजनीकांत पटेल
अन्य नाम (Other Name) दादा
विकिपीडिया भुपेन्द्रभाई पटेल
पेशा (Profession) राजनेता (Politician)
राजनीतिक पार्टी (Political Party) भारतीय जनता पार्टी (BJP)
जन्म तिथि (Birth Date) 15 July 1962
उम्र (Age) 59 साल
जन्म स्थान (Birth Place) बोटाद, अहमदाबाद, गुजरात
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) शिलाज, अहमदाबाद, गुजरात
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) पटेल पाटीदार (Open)
ब्लड ग्रुप (Blood Group) A+
पता (Address) शिलाज, अहमदाबाद, गुजरात
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign) वृषभ
कद (Height) 5 फुट 5 इंच (अनुमानित)
वजन (Weight) 65 किलोग्राम (अनुमानित)
आंखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) सफ़ेद
भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वेतन (Salary) 1 लाख 5 हजार रूपये प्रति माह (अनुमानित)
नेट वर्थ (Net Worth) 5 करोड़ रूपये
bhupendra patel biography in hindi

Bhupendra Patel History & Background

भूपेंद्र पटेल ने Diploma in Civil Engineering किया हुवा है और वह Ahmedabad Urban Development Authority तथा Amdavad Municipal Corporation के चेयरमैन पद पर कार्यरत है। साल 2017 में भूपेंद्र पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव में घाटलोडिया से चुनाव लड़े थे और उन्होंने कोंग्रेस पार्टी के ससिकांत पटेल को 1,17,000 जैसे बड़े मार्जिन से हराया था।

कुछ सोर्सेज के मुताबिक भूपेंद्र पटेल भारतीय जनता पार्टी से साल 1982 से जुड़े थे। भूपेंद्र पटेल पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बहोत करीबी माने उनकी वजह से ही उन्हें साल 2017 में भाजपा से टिकट एवं गुजरात के मुख्यमंत्री बनाया गया है। भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात राज्य के 17वे मुख्यमंत्री बने है और तारीख 13 सितम्बर 2021 को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

साल 1995-96, 1999-2000 और 2004-06 तक वे मेमनगर नगरपालिका के मेंबर थे तथा साल 1999-2000 में वे मेमनगर नगरपालिका के अध्यक्ष भी थे। साल 2008 से लेके 2010 तक वे Amdavad Municipal Corporation के Vice Chairman के पद पर कार्यरत थे। साल 2010 से लेकर के 2015 तक वे थलतेज वार्ड के सभासद भी थे। साल 2015 से 2017 तक वे Ahmedabad Urban Development Authority (AUDA) के चेयरमैन थे। और वर्त्तमान में वे Amdavad Municipal Corporation की Standing Committee के चेयरमैन के पद पर भी कार्यरत है।

Bhupendra Patel Education

दोस्तों गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साल अप्रैल 1982 में Technical Examination Board, Gujarat State, Gandhinagar से डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (Diploma In Civil Engineering) किया है। इससे पहले उन्होंने 10th और 12th अहमदाबाद से किया था।

Bhupendra Patel Net Worth

myneta.info के अनुसार गुजरात के नए मुख्यमंत्री की कुल प्रॉपर्टी 5 करोड़ से भी अधिक है और उनकी देयता करीब 70 लाख की है। वो पेशे से नेता होने के साथ साथ Consulting Engineering & Vihan Associates नाम की फर्म भी चलाते है।

Bhupendra Patel Address

दोस्तों आप यह जानना चाहते की गुजरात के नए मुख्यमंत्री का घर कहा है और वे कहा रहते है तो आपकी जानकरी के लिए बता गुजरात के नए मुख्यमंत्री का एड्रेस 01, Aryaman Residency Road, Shilaj, Ahmedabad – 380059 है।

Bhupendra Patel Age

भूपेंद्र पटेल का जन्म गुजरात के बोटाद नाम के गांव में 15 July 1962 को हुवा था और वर्त्तमान में उनकी उम्र 59 साल है।

Bhupendrabhai Patel Wife Name

दोस्तों हमने गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और अन्य प्लेटफार्म पर भूपेंद्र पटेल की धर्मपत्नी के बारे में जानकारी प्राप्त करने की बहोत कोशिश की पर उनके बारे भी जानकारी उपलब्ध नहीं है जैसे ही उनके बारे में जानकारी प्राप्त होगी हम इस लेख में ऐड कर देंगे।

माय नेता डॉट इन्फो के अनुसार गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की वाइफ एक हाउसवाइफ है।

Bhupendra Patel Hometown, Native Place and Village Name

गुजरात स्टेट के नए मुख्य प्रधान यानि Bhupendra Patel Hometown, Native Place and Village Name शिलाज (Shilaj) है। यह अहमदाबाद का एक गांव है। शिलाज गांव का तालुका दासकरोई और जिला अहमदाबाद है। यह गांव अहमदाबाद से 17 किलोमीटर दूर है और इस गांव की कुल आबादी लगभग 1500 जितनी है। अपने तालुका Daskroi से यह गांव 16 किलोमीटर दूर है। शिलाज गांव का पिनकोड 380058 है। शिलाज गांव का पोस्ट ऑफिस भोपाल में है जो 2 किलोमीटर दूर है।

Bhupendra Patel Religion and Caste

गुजरात के नए मुख्यप्रधान भूपेंद्र पटेल का धर्म हिन्दू है। और बात करे उनकी जाति की तो वे उनकी मुख्य जाति पाटीदार है एवं उनकी सब-कास्ट कड़वा पाटीदार है।

Bhupendrabhai Patel Son and Daughter

भूपेंद्रभाई पटेल के पुत्र एवं पुत्री के बारे में अभीतक कोई भी जानकरी उपलब्ध नहीं है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

FAQ

भूपेंद्र पटेल कौन है?

भूपेंद्र पटेल गुजरात के घाटलोडिया के एमएलए है जो वर्त्तमान में गुजरात के चीफ मिनिस्टर यानि मुख्यमंत्री है।

Bhupendra Patel Hometown कौनसा है?

Shilaj

Bhupendra Patel Native Place कौनसा है?

Shilaj, Gujarat, India

Bhupendra Patel Education क्या है?

Diploma in Civil Engineering

Bhupendra Patel Caste क्या है?

Main-Caste: Patidar, Sub-Caste: Kadva Patidar

Bhupendra Patel Religion क्या है?

हिन्दू (Hindu)

Conclusion

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप गुजरात के नए मुख्यमंत्री के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते थे वो आपको मिल गयी होगी। अगर हमसे कोई पॉइंट छूट गया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखके जरूर बताये ताकि जल्द से जल्द हम वो इन्फोर्मशन भी ऐड कर सके।