Cath Lab Meaning & Full Form in Hindi – सीएटीएच लैब मीनिंग एंड फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की Cath Lab क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
Cath Lab Meaning & Full Form “Catheterization Laboratory” है जिसका हिंदी में मतलब तथा फुल फॉर्म “नालशलाका-प्रवेशन प्रयोगशाला” होता है। किसी भी हॉस्पिटल तथा क्लिनिक में यह एक examination room के रूप में होता है जिसमे नैदानिक इमेजिंग उपकरण होते है जिसकी मदद से मनुष्य की दिल की धमनियों तथा दिल के कक्षों की कल्पना कर सकते है और किसी भी प्रकार के स्टेनोसिस या असामान्यता का इलाज करने में सक्षम होते है।
ज्यादातर केथ लैब में single plane facilities होती है जिसमे एक एक्सरे मशीन x-ray image intensifier मशीन होते है। इसके स्टाफ में Medical practitioner और Cardiac physiologist काम करते है। साल 2000 से केथ लैब में two X-ray तथा flat panel detectors होते थे।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
- CAL Lab Full Form in Hindi
- RHO Full Form in Health Department
- CHO Full Form in Medical
- NHPSMS Full Form
- BLK Hospital Full Form