CCEBDM Full Form in Medical in Hindi – सीसीईबीडीएम फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की CCEBDM क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
CCEBDM Full Form in Medical “Certificate Course in Evidence Based Diabetes Management” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “साक्ष्य आधारित मधुमेह प्रबंधन में सर्टिफिकेट कोर्स” होता है। यह मधुमेह से संबंधित एक सर्टिफिकेट कोर्स है। जिसकी शुरुवात साल 2010 में Public Health Foundation of India ने की थी। यह International Diabetes Federation के द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है। वर्त्तमान में यह कोर्स पुरे भारत के 24 राज्यों के 92 सिटी में सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.ccebdm.org है।
आपको निचे दिए गए लेख भी जरूर पढ़ने चाहिए: