CDS/CRTR Full Form in Banking in Hindi – सीडीएस/सीआरटीआर फुल फॉर्म

CDS/CRTR Full Form in Banking in Hindi – सीडीएस/सीआरटीआर फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की CDS/CRTR क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

दोस्तों जब भी हम अपने बैंक की पासबुक में ट्रांसक्शन की एंट्री करवाते है या फिर हमारे बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालते है तो हमें उसमे CDS/CRTR लिखा हुवा देखने को मिलता है और हमारे मन में ये सवाल उठता है की इसका मतलब क्या होता होगा अगर आपके मन में भी ये सवाल उठता है तो हम आपको बता दे की CDS/CRTR Full Form in Banking “Certificate of Deposit/Currency Transaction Report” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “जमा प्रमाणपत्र/मुद्रा लेनदेन रिपोर्ट” होता है।

दोस्तों जब भी हम हमारे बैंक खाते में पैसे जमा करवाते है तो हमारी बैंक की पासबुक में कुछ ऐसी एंट्री देखने को मिलती है। अब अगली बार आपको ऐसा देखने को मिले तो समय जाइएगा की यह जमा की गई रकम की एंट्री है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: