CGHS ECHS Full Form in Hindi – सीजीएचएस ईसीएचएस फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की CGHS ECHS क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
CGHS Full Form “Central Government Health Scheme” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना” होता है। यह केंद्र सरकार में काम करने वाले कर्मचारी तथा पेंशनर के लिए एक स्वास्थ्य संबंधी योजना है। इस योजना की शुरुवात साल 1954 में नई दिल्ली से हुवी थी। यह योजना भारत की लगभग सिटी में लागु है। इसके लाभार्थी को व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जाती है।
ECHS Full Form “Ex- Servicemen Contributory Health Scheme” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना” होता है। यह योजना भूतपूर्व सैनिक तथा पेंशनर के स्वास्थ्य संबंधित है। इस योजना के तहत लाभार्थी को एलोपैथिक और आयुष चिकित्सा की सुविधा दी जाती है। इससे जुडी हुवी पॉलीक्लिनिक, सेवा चिकित्सा सुविधाएं, सरकारी अस्पताल, सूचीबद्ध निजी अस्पताल / निर्दिष्ट सरकारी में सेवाएं दी जाती है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
- RCHO Officer Full Form in Health Department
- RHO Full Form in Health Department
- CHO Full Form in Medical in Hindi
- HDU Full Form in Medical in Hindi