CHO Full Form in Medical in Hindi – सीएचओ फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी

Advertisement

CHO Full Form in Medical in Hindi – सीएचओ फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की CHO क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

Advertisement

CHO Full Form in Medical “Community Health Officer” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी” होता है। यह भारत के हेल्थ डिपार्टमेंट में एक पोस्ट है। आयुष्मान भारत योजना के तहत आपको सब सेंटर और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पे डॉक्टर के रूप में काम करना होता है और यह ग्रामीण क्षेत्र में होते है।

CHO की पोस्ट पर काम करने के लिए आपने B.Sc. (Nursing) with CCHN या Post Basic B.Sc. (Nursing) course with CCHN से पास किया हुवा होना जरुरी है। इसमें आपको 25000 की फिक्स सैलरी तथा 10000 का इंसेंटिव दिया जाता है।

इस पोस्ट पर आपको सरकार द्वारा 11 महीने के कॉन्ट्रेक्ट पर काम पर रखा जाता है और 11 महीने पुरे होने के बाद आपको इसे रिन्यू करवाना होता है। बात करे इसके टाइमिंग की तो आपको 10 से 5 की जॉब होती है पर ज्यादातर सब सेण्टर पर सीएचओ 1 या 2 बजे ही अपने घर चले जाते है।

आपको यह भी पढ़े:

Advertisement

Leave a Comment