ECRC Full Form in Railway in Hindi – ईसीआरसी फुल फॉर्म इन रेलवे इन हिंदी

Advertisement

ECRC Full Form in Railway in Hindi – ईसीआरसी फुल फॉर्म इन रेलवे इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की ECRC क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

Advertisement

ECRC Full Form in Railway Enquiry Cum Reservation Clerk”” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “पूछताछ सह आरक्षण क्लर्क” होता है। यह भारतीय रेलवे में एक नौकरी का पद है। इस नौकरी के लिए आपने मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री की होनी जरुरी है। इसमें आपको 5200-20200 रुपये का मासिक वेतन मिलता है जिसका ग्रेड पे 2800 है।

इस पद पर नौकरी पाने के लिए आपकी आयु 18 से 33 साल तक होनी चाहिए इसमें एससी/एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल तथा ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलती है। इसके लिए आपको पहली परीक्षा यानि Preliminary Examination तथा दूसरी परीक्षा यानि Main Exam पास करनी होती है उसके बाद आपके डॉक्युमनेट वेरीफाई किये जाते है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

Advertisement

Leave a Comment