EDPM Full Form in Indian Railway in Hindi – ईडीपीएम फुल फॉर्म

EDPM Full Form in Indian Railway in Hindi – ईडीपीएम फुल फॉर्म इन इंडियन रेलवे इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की EDPM क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

EDPM Full Form in Indian Railway “Electronic Data Processing Manager” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “इलेक्ट्रॉनिक आंकड़ा संसाधन प्रबंधक” होता है। भारतीय रेलवे में एक EDP डिपार्टमेंट होता है और इसे अन्य कंपनी में आईटी डिपार्टमेंट के रूप में भी जाना जाता है।

ईडीपी मैनेजर और उनकी टीम का काम नेटवर्किंग करना, प्लानिंग करना, जरूरत हुवे पर पुराने सिस्टम को अपग्रेड करना, नए सिस्टम को इनस्टॉल करना, हररोज डाटा का बैक उप लेना, डाटा रिस्टोर करना वगैरह काम होता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: