ERAC Full Form in Basic Education in Hindi – इआरऐसी फुल फॉर्म इन एजुकेशन

ERAC Full Form in Basic Education in Hindi – इआरऐसी फुल फॉर्म इन एजुकेशन इन हिंदी | क्या आप ERAC के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

ERAC Full Form in Basic Education “Experience Reflection Application Consolidation” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “अनुभव प्रतिबिंब आवेदन समेकन” होता है। इसके बारे में जानने से पहले आपको खुदसे कुछ निम्नलिखित सवाल पूछने होंगे।

  • क्या आपके बच्चे अभीतक जितना पढ़ा वो भूल गए है?
  • क्या आपके बच्चे पढाई में ध्यान नहीं लगाते है?
  • क्या बच्चे किसी विषय पर आपसे सवाल नहीं पूछते है?
  • क्या बच्चे अपने अंदर के भाव को सबके सामने नहीं प्रकट कर पते है?
  • क्या बच्चे पढ़े हुवे विषय को दैनिक जीवन में अप्लाई नहीं कर पाते है?

अगर आपका जवाब “ना” है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। दोस्तों हम किसी भी विषय को चार स्टेप से सिख सकते है। जिसे ERAC टेक्निक कहा जाता है जो कुछ इस प्रकार होती है।

ERAC Full Form in Basic Education in Hindi

पहले चरण में जिस टॉपिक पे आप पढ़ाना चाहते है उससे सम्बंधित अपने तथा बच्चो के अनुभव के बारे में बात करे।

दूसरे चरण में उस टॉपिक से संबंधित कुछ ऐसे सवाल पूछे जिससे बच्चे अपने दिमाग में उस विषय पर सोचने को मजबूर हो जाये।

तीसरे चरण में उस टॉपिक से जो भी सीखा है दैनिक जीवन में अप्लाई कराना है।

अंतिम और चौथे चरण में उस टॉपिक का निष्कर्ष निकालना है मतलब उस टॉपिक को बहोत ही आसान भाषा में कुछ ही लाइन में समझाना है।

यह भी पढ़े: