ERCP Full Form in Medical in Hindi – ईआरसीपी फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी

ERCP Full Form in Medical in Hindi – ईआरसीपी फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की ERCP क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

ERCP Full Form in Medical “Endoscopic Retrograde Cholangiopancreatography” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “इंडोस्कोपिक प्रतिगामी चोलंगियोपैनक्रिएटोग्राफी” होता है। यह एक प्रक्रिया है जिसकी मदद से हमारे शरीर में जिगर, पित्ताशय की थैली, पित्त नलिकाएं तथा अग्न्याशय की समस्या और बीमारी का पता लगाया जाता है और उसका उपचार किया जाता है। इसमें एक लंबी, लचीली और रोशनी वाली ट्यूब होती है जो एक्स-रे और एंडोस्कोप को जोड़ती है।

आपको निचे दिए गए लेख भी जरूर पढ़ने चाहिए: