ERO Full Form in Election in Hindi – ईरो फुल फॉर्म इन इलेक्शन इन हिंदी

ERO Full Form in Election in Hindi – ईरो फुल फॉर्म इन इलेक्शन इन हिंदी | क्या आप ERO के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

ERO Full Form in Election “Electoral Registration Officer” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी” होता है। Election Commission में यह एक नौकरी का पद होता है। यह अधिकारी तालुका लेवल पे होता है। इस अधिकारी का काम किसी व्यक्ति के 18 वर्ष पूर्ण होने पर उसका वोटिंग कार्ड बनवाना, उसके रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी प्रक्रिया करना होता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: