FA & CAO Full Form in Railway in Hindi – एफए & सीएओ फुल फॉर्म इन रेलवे

Advertisement

FA & CAO Full Form in Railway in Hindi – एफए & सीएओ फुल फॉर्म इन रेलवे इन हिंदी | क्या आप FA & CAO के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

Advertisement

FA & CAO Full Form in Railway “Financial Advisor & Chief Account Officer” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “वित्तीय सलाहकार और मुख्य लेखा अधिकारी” होता है। यह भारतीय रेलवे में लेवल-2 का अधिकारी है जिसकी सैलरी 67700 से लेकर के 208700 भारतीय रूपये तक होती है। रेलवे में FA & CAO Accounts Department का Head होता है।

FA & CAO का काम सभी कानून और नियमो का पालन करके हिसाब रखना, रेलवे के रिसिप्ट और पैमेंट के ट्रांसक्शन को चेक करना, उचित दावों का जल्दी से निपटान करना, बजट बनाना और देखना, tendering से सम्बंधित काम, लेन-देन में कोई वित्तीय अनियमितता तो नहीं है वो देखना और अन्य काम होते है। ज्यादा जानकरी के लिए आप Railway Accounts Page Visit कर सकते है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

Advertisement

Leave a Comment