FRU Full Form in Medical in Hindi – एफआरयू फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी

FRU Full Form in Medical in Hindi – एफआरयू फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की FRU क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

FRU Full Form in Medical “First Referral Units” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “पहली परामर्श इकाइयाँ” होता है। हमारे देश में स्वास्थ्य सुविधाएँ को तीन लेवल में बांटा गया है जिसमे प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक का समावेश होता है। माध्यमिक स्वास्थ्य सुविधा में Community Health Centres का समावेश होता है जो भारत के सभी जिला और तालुका लेवल पे उपलब्ध होता है।

First Referral Units, CHC का ही एक भाग होता है जिसमे व्यापक प्रसूति और स्त्री रोग की सेवा 24 घंटे और 7 दिन प्रोवाइड की जाती है। देश में उपलब्ध प्रत्येक FRU में निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती है।

  • असिस्टेड डिलीवरी
  • रक्त आधान
  • सी-सेक्शन ऑपरेशन
  • एंटीबायोटिक्स द्वारा प्रबंधन
  • उच्च रक्तचाप और ऐंठन का प्रबंधन
  • गर्भावस्था की चिकित्सा समाप्ति
  • नवजात पुनर्जीवन
  • सामान्य वितरण
  • बरकरार प्लेसेंटा को हाथ से हटाना

आपको निचे दिए गए लेख भी जरूर पढ़ने चाहिए: