FTD Full Form in Banking in Hindi – एफटीडी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी

FTD Full Form in Banking in Hindi – एफटीडी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की FTD क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

FTD Full Form in Banking “Fixed Term Deposit” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सावधि जमा” होता है। यह बैंकिंग सेक्टर की योजना है जो लगभग सभी बैंक में होती है। इस योजना के तहत आपको अपने पैसे एक निर्धारित समय के लिए बैंक में डिपोज़िट के तौर पे रखने होते है और आपको आपके पैसे पर बैंक के द्वारा ब्याज दिया जाता है।

आप अपने पैसे जितने लम्बे समय तक रखते है उतना ही ज्यादा ब्याज आपको बैंक द्वारा दिया जाता है। आपको कितना ब्याज मिलेगा यह आप कौनसा प्लान के तहत डिपोसिट रखते हो उसपे डिपेंड करता है। इस योजना का एक नुकसान यह है की आप एक नर्धारित समय के पहले अपने पैसे निकाल नहीं सकते है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: