ICP Full Form in Medical in Hindi – आईसीपी फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी

ICP Full Form in Medical in Hindi – आईसीपी फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की ICP क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

ICP Full Form in Medical “Increased Intracranial Pressure” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “बढ़ा हुआ इंट्राकैनायल दबाव” होता है। जब किसी व्यक्ति की खोपड़ी के अंदर दबाव बढ़ जाता है तो उसे आईसीपी के नाम से जाना जाता है। अगर ऐसी परिस्थिति अचानक हो जाती है तो यह मेडिकल इमरजेंसी भी हो सकती है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: