INDL Full Form in Hindi – आईएनडीएल फुल फॉर्म इन हिंदी

INDL Full Form in Hindi – आईएनडीएल फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की INDL क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

INDL Full Form “Indian Navy Digital Library” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “भारतीय नौसेना डिजिटल पुस्तकालय” होता है। यह भारतीय नौसेना के अफसर के लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी है। आईएनडीएल की ऑफिसियल वेबसाइट https://inelibrary.remotexs.in/user/login है। इसमें सबसे पहले अकाउंट बनाया जाता है बाद में ईमेल अड्रेस, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालके लॉगिन करना पड़ता है। लॉगिन करने पर आप यह लाइब्रेरी में से कोई भी पुस्तक पढ़ सकते है। INDL की टैग लाइन “पुस्तकालय संसाधन कही भी कभी भी” है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: