IOBCHN Full Form in Hindi – आइओबीसीएचएन फुल फॉर्म इन हिंदी

IOBCHN Full Form in Hindi – आइओबीसीएचएन फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की IOBCHN क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

IOBCHN Full Form “Indian Overseas Bank Chennai” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “भारतीय विदेशी बैंक चेन्नई” होता है। दोस्तों अगर आपका इंडियन ओवरसीज बैंक में अकाउंट है और आप चेन्नई के निवासी है तो आपको आपको IOBCHN के द्वारा पैसे की लेनदेन, चार्जेस, लोन, म्यूच्यूअल फण्ड, इन्वेस्टमेंट या अन्य चीजों का लाभ लेते है तो आपको आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे इसकी विगत के साथ एसएमएस भेजा जाता है।

इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना 10 फरवरी 1939 को हुवी थी और इसके संस्थापक का नाम एम.चिदंबरम है। इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में है। पुरे भारतभर में इसके कुल 3615 ब्रांच तथा एटीएम है। इसके सीआईओ तथा मैनेजिंग डायरेक्टर का नाम सरथा प्रतिम सेनगुप्ता है।

इसके मुख्य प्रोडक्ट और सेवाएं में लोन, क्रेडिट कार्ड, सेविंग, इन्वेस्टमेंट और अन्य का समावेश होता है। इसकी लगभग पूरी मालिकी भारत सरकार के पास है। इसमें कुल 23 हजार 500 लोग काम करते है और इसकी अधिकारीक वेबसाइट www.iob.in है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: