IOMC Worker Full Form in Hindi – आईओएमसी वर्कर फुल फॉर्म इन हिंदी

IOMC Worker Full Form in Hindi – आईओएमसी वर्कर फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की IOMC Worker क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

IOMC Worker Full Form “Iron Ore Manganese & Chrome Ore Mines Workers” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “लौह अयस्क मैंगनीज और क्रोम अयस्क खान श्रमिक” होता है। हमारे संविधान में यह एक धारा है जिसका नंबर-61 है तथा इसका गठन The iron ore mines manganese ore mines and chrome ore mines labour welfare fund act, 1976 के तहत हुवा था।

इसका मुख्य उदेश्य लौह अयस्क की खदानें में काम करने वाले मजदूरों को रोजगार देना तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियन कानून वेबसाइट का यह लेख the Iron Ore Mines Manganese Ore Mines and Chrome Ore Mines Labour Welfare Cess Act, 1976 पढ़ सकते है।