JSBRYP Full Form in Hindi – जेएसबीआरवाईपी फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की JSBRYP क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
JSBRYP Full Form “Jila Sahakari Bank Raipur” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “जिला सहकारी बैंक रायपुर” होता है। दोस्तों अगर आपका जिला सहकारी बैंक है और आप इसकी कोई सुविधा का लाभलेते है तो आपको इसके द्वारा आपके मोबाइल नंबर पे JSBRYP लिखके उस सुविधा से संबंधित एसएमएस भेजा जाता है।
Jila Sahakari Bank Raipur की स्थापना 04 मई 1913 को हुवी थी। बैंक की स्थापना होने के पहले साल इसमें कुल 72 समितिओ का गठन हुवा था। इस बैंक की पहली ईमारत साल 1930 में बनाई गयी थी। पहले इस बैंक का नाम रायपुर को-आपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड हुवा करता था जिसे वर्त्तमान में बदलके जिला सहकारी केंद्रीय बैक मर्यादित, रायपुर छत्तीसगढ़ कर दिया गया है।
वर्त्तमान में बैंक की कुल 67 शाखाएं तथा 550 सहकारी समितिया है। इस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.jskbank.com है। इसमें ग्राहकों को एटीएम, माइक्रो एटीएम, लाकर्स, मोबाइल एटीएम वैन, लोन और अन्य बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसमें आप करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट, आवर्ती जमा, फिक्स्ड डिपोज़िट, डबल बेनिफिट डिपॉजिट और नो फ्रिल अकाउंट जैसे खाते भी खुलवा सकते है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
- GOVRAS Full Form in Hindi
- BP-HPCLIS Full Form in Hindi
- DOPBNK Full Form in Hindi
- BOBTXN Ka Full Form in Hindi