LCB Police Full Form in Hindi – एलसीबी पुलिस फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की LCB Police क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
LCB Police Full Form “Local Crime Branch Police” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “स्थानीय अपराध शाखा पुलिस” होता है। यह गुजरात पुलिस का एक यूनिट है जो जिला लेवल पे काम करता है। इस ब्रांच का काम जिला में समावेश होने वाले सभी पुलिस स्टेशन से अपराध तथा अपराध करने वाले लोगो का रिकॉर्ड रखना होता है।
पहले के समय में जो पुलिस अफसर अच्छा काम करता था तथा पुलिस हेड की गुड बुक में आने वाले अफसर की एलसीबी में पोस्टिंग हो जाती थी पर अब इसकी गाइडलाइन चेंज और अब एलसीबी में पोस्टिंग पाने वाले Sub-Inspector-rank को 5 साल का अनुभव तथा Police Inspector-rank को 7 साल का अनुभव होना जरुरी है। साथ ही साथ उस अफसर को उस एरिया की स्थानीय और भौगोलिक और सामाजिक स्थितियो की जानकारी होनी भी बहुत जरुरी है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
- FRT Full Form in Police
- SPRA Full Form in UP Police
- DEF Full Form in Police Department
- RI Full Form in Police Department