MDSL Full Form in Hindi – एमडीएसएल फुल फॉर्म इन हिंदी

MDSL Full Form in Hindi – एमडीएसएल फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की MDSL क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

MDSL Full Form “Mazagon Dock Shipbuilders Limited” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड” होता है। यह एक शिप यानि समुद्री जहाज बनाने वाली सरकारी कंपनी है। यह भारत सरकार के Ministry Of Defence यानि रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है।

एमडीएसएल की टैग लाइन “Ship Builder to the nation” यानि “राष्ट्र के लिए जहाज निर्माता” है। MDSL की ऑफिसियल वेबसाइट https://mazagondock.in है। इस कंपनी की शुरुवात Mazagon Dock Limited के नाम से हुवी थी जो बदलके बाद में Mazagon Dock Shipbuilders Limited कर दिया गया था।

साल 1934 में यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी जो साल 1960 में सरकार ने ले लिया था। इसका मुख्यालय मुंबई में है। साल 1960 से अबतक इसने 795 जहाज बनाये है जिसमे 25 वॉर शिप समावेश होता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: