MPF Full Form in Police in Hindi – एमपीएफ फुल फॉर्म इन पुलिस इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की MPF क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
MPF Full Form in Police “Modernisation of State Police Forces” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “राज्य पुलिस बलों का आधुनिकीकरण” होता है। यह भारत सरकार की एक योजना है जो Ministry of Home Affairs यानि गृह मंत्रालय में आती है।
दोस्तों समय जैसे जैसे बदलता जाता है वैसे वैसे हर चीज में नवीनीकरण हो रहा है। पहले लड़ाई होती थी तो पत्थरो से लड़ते थे, फिर तलवार से, फिर गन से वैसे ही हमारे पुलिस को भी समय के साथ साथ नए साधन सामग्री की जरुरत पड़ती है इसीलिए इस योजना को लाया गया था।
MPF की शुरुवात साल 1969-70 में हुवी थी और इसको सभी राज्य सरकार मैनेज करती है। इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य सरकार को आर्मी और Central Armed Police Forces पर से Dependence कम करना और अपने राज्य की अंदर की सिक्योरिटी को अपनी राज्य की पुलिस ही मैनेज कर सके उतनी काबिल बनाना है। ज्यादा जानकारी के लिए आप MINISTRY OF HOME AFFAIRS का यह लेख MODERNISATION OF STATE POLICE FORCES (MPF) SCHEME पढ़ सकते है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
- RI Full Form in Police Department
- MTO Full Form in Police in Hindi
- DCA Full Form in Police Department in Hindi
- SDOP Full Form in MP Police in Hindi
- MHC Full Form in Police in Hindi