MST Full Form in Railway in Hindi – एमएसटी फुल फॉर्म इन रेलवे इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की MST क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
MST Full Form in Railway “Monthly Season Ticket” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “मासिक सीजन टिकट” होता है। दोस्तों रेलवे में सफर करने के लिए आपको पहले टिकिट लेनी पड़ती थी और हररोज टिकिट लेने का पैसा भी ज्यादा लगता था। पर रेलवे विभाग ने अब मासिक सीजन टिकट की सेवा चालू की है जिससे की आपको हररोज के मुकाबले काफी किफायती रेट पर पास निकलवाना होगा और आप पूरा महीना रेलवे में सफर कर सकते है। यह सेवा का लाभ हर कोई ले सकता है पर जो लोग हररोज रेलवे में सफर करते है उनको इसका बहोत ज्यादा फायदा होगा और आपके पैसो की भी बचत होगी।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
- UFSBI Full Form in Railway
- CSTE Full Form in Railway
- CTRB Full Form in Railway
- ECRC Full Form in Railway