NICSMS Full Form in Hindi – एनआईसीएसएमएस फुल फॉर्म इन हिंदी

NICSMS Full Form in Hindi – एनआईसीएसएमएस फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना NICSMS क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

दोस्तों आपके मोबाइल पे NICSMS से कोई SMS या फिर ईमेल आईडी पे कोई मेल आया है और आप सोच रहे है की ये SMS या मेल कहा से और क्यों आया है तो हम आपको बता दे की आपको यह मेसेज या मेल press information bureau government of India यानि प्रेस सूचना कार्यालय भारत सरकार से आया है और NICSMS Full Form “National Informatics Centre Short Message Service” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लघु संदेश सेवा” होता है।

अगर आप भारत सरकार की कोई सेवा का लाभ लेते है या फिर भारत सरकार आपको किसी विषय पर जानकारी देना चाहती है तो आपको NICSMS से मेसेज भेजा जाता है। फॉर एक्साम्पल मेने आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है और इससे संबंधित सरकार मुझे कोई जानकरी देना चाहती है तो मुझे NICSMS से मेसेज आएगा।

इसमें पहला लेटर आपके सिम सर्विस कंपनी का, दूसरा लेटर आपके शहर या राज्य का और उसके बाद NICSMS लिख के आएगा। अगर में वोडाफोन का सिम यूज करता हु और में कोलकाता में रहता हु तो मुझे VK-NICSMS से मेसेज आएगा।

  • VM-NICSMS Full Form in Hindi: Vodafone Mumbai National Informatics Centre Short Message Service
  • VD-NICSMS Full Form in Hindi: Vodafone Delhi National Informatics Centre Short Message Service
  • VK-NICSMS Full Form in Hindi: Vodafone Kolkata National Informatics Centre Short Message Service
  • AM-NICSMS Full Form in Hindi: Airtel Mumbai National Informatics Centre Short Message Service
  • AD-NICSMS Full Form in Hindi: Airtel Delhi National Informatics Centre Short Message Service

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: