NTB Full Form in Banking in Hindi – एनटीबी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी

Advertisement

NTB Full Form in Banking in Hindi – एनटीबी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की NTB क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

Advertisement

NTB Full Form in Banking “New to Bank” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “बैंक में नया” होता है। कई बैंक में इसे “Newly Acquired Customer” यानि “नया अधिग्रहीत ग्राहक” के नाम से जाना जाता है। जब कोई व्यक्ति बैंक के साथ नया रिस्ता बनाता है यानि नया अकाउंट खुलवाता है या फिर नई कोई सेवा या वस्तु का लाभ लेने की शरुआत करता है तो इसे बैंकिंग के क्षेत्र में इसे New to Bank कहते है। यह स्टेटस ग्राहक के जुड़ने के 3 से 6 महीने तक रहता है बाद में वह रेगुलर कस्टमर बन जाता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

Advertisement

Leave a Comment