PGARBK Full Form in Hindi – पीजीएआरबीके फुल फॉर्म इन हिंदी

Advertisement

PGARBK Full Form in Hindi – पीजीएआरबीके फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की PGARBK क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

Advertisement

PGARBK Full Form “PagarBook” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “पगारबुक” होता है। दोस्तों आप जिस भी कंपनी या आर्गेनाईजेशन में काम करते है वहां पर पगारबुक नाम के सॉफ्टवेयर में आपके पगार का रिकॉर्ड रखा जाता है तथा पगारबुक का उपयोग करके आपको वेतन दिया जाता है और आपको आपके वेतन से संबंधित जानकारी उस पगारबुक के सॉफ्टवेयर द्वारा आपके मोबाइल पर भेजी जाती है।

पगारबुक एक सॉफ्टवेयर है जो आपकी हाजरी, सभी कर्मचारीओ के वेतन, पीएफ, एडवांस वगैरह का रिकॉर्ड रखता है, तथा स्टाफ के मेंबर को सैलरी की नोटिफिकेशन भी भेजता है। पगारबुक कंपनी का मुख्यालय बंगलौर, कर्णाटक, भारत में है। इस कंपनी की शुरुवात दिसंबर 2019 में हुवी थी।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

Advertisement

Leave a Comment