PHH Full Form in Ration Card in Hindi – पीएचएच फुल फॉर्म इन राशन कार्ड इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की PHH क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
PHH Full Form in Ration Card “Priority Household” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “प्राथमिकता घरेलू” होता है। यह राशन कार्ड का एक प्रकार है। Ration Cards Under NFSA, 2013 तहत राशन कार्ड के दो प्रकार है जो निम्नलिखित है।
- Antyodaya Anna Yojana (AAY) यानि अंत्योदय अन्न योजना
- Priority Household (PHH) यानि प्राथमिकता घरेलू
जिन परिवारों के राशन कार्ड का समावेश अंत्योदय अन्न योजना में नहीं होता है उनका समावेश प्राथमिकता घरेलू योजना में होता है। इस योजना के अंदर राज्य सरकार के द्वारा Targeted Public Distribution System के अनुसार ऐसे परिवार का समावेश किया जाता है।
इस योजना के तहत हर परिवार के एक व्यक्ति को हर महीने 5 किलो राशन दिया जाता है। इसमें 3 रुपये किलो चावल, 2 रुपये किलो गेहूं, 1 रुपये किलो रुखरे दाने मिलता है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
- UPSSSC Full Form in Hindi
- SVNSPY Full Form in Hindi
- RVTI Full Form in Hindi
- NAPDDR Full Form in Hindi
- FADC Full Form in Hindi