PMS Full Form in Banking in Hindi – पीएमएस फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी

PMS Full Form in Banking in Hindi – पीएमएस फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की PMS क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

PMS Full Form in Banking “Portfolio Management Services” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “संविभाग प्रबंध सेवा” होता है। दोस्तों हम हमारी कमाई का कुछ हिस्सा इन्वेस्ट करते है और जो हमारा इन्वेस्टमेंट होता है उसे पोर्टफोलियो कहा जाता है।

अगर में एचडीएफसी के 10 शेयर खरीदता हु, म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करता हु, बॉन्ड खरीदता हु तो यह मेरा पोर्टफोलियो है। दोस्तों मार्किट में ऐसी कई संस्था है जो हमें पोर्टफोलियो मैनेज करने की सेवा प्रदान करती है और हमें सुझाव देती है की हमें हमारा पैसा कहा इन्वेस्ट करना चाहिए।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: