PTBD Full Form in Medical in Hindi – पीटीबीडी फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी

PTBD Full Form in Medical in Hindi – पीटीबीडी फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की PTBD क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

PTBD Full Form in Medical “Percutaneous Transhepatic Biliary Drainage” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “पर्क्यूटेनियस ट्रांसहेपेटिक पित्त ड्रेनेज” होता है। यह एक मेडिकल प्रक्रिया है जो हमारी पित्त नली की समस्या तथा रूकावट की समस्या को दूर करने के लिए की जाती है। डॉक्टर द्वारा इस प्रक्रिया को करने का मुख्य उदेश्य पित्त नाली को साफ़ करना, पित्त नली में किस वजह से रूकावट आ रही है उसका पता लगाना तथा एक अस्थायी कथेडर डालना होता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: