PTCA Full Form in Medical in Hindi – पीटीसीए फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी

PTCA Full Form in Medical in Hindi – पीटीसीए फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की PTCA क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

PTCA Full Form in Medical “Percutaneous Transluminal Coronary Angioplasty” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “परक्यूटेनियस ट्रांसल्यूमिनल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी” होता है। यह एक ट्रीटमेंट की प्रक्रिया है जिसमे हमारे ह्रदय की मांसपेशियों में रक्त का प्रवाह नार्मल तरीके से हो सके उसके लिए अवरुद्ध कोरोनरी धमनियों को खोलने का काम करती है। इस ट्रीटमेंट में पहले व्यक्ति की कमर के भाग को सुन्न किया जाता है उसके बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञ यानि की डॉक्टर के द्वारा उस व्यक्ति की उरु धमनी में सुई को डाला जाता है। यह धमनी का स्थान पैर के निचे से होता है।

आपको निचे दिए गए लेख भी जरूर पढ़ने चाहिए: