REGINF या JD-REGINF का Full Form in Hindi क्या है?

REGINF या JD-REGINF का Full Form in Hindi क्या है? | क्या आप REGINF या JD-REGINF के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

REGINF या JD-REGINF का कोई Full Form नहीं है। यह Message आपको Department of Telecom, TRAI और Narcotics Control Bureau of India द्वारा जनजागृति के लिए भेजे जाते है। JD-REGINF में J का मतलब Jio और D का मतलब Delhi है। अगर आप अन्य शहर में रहते है और अन्य Company का SIM उपयोग करते है तो आपको Sim Company के नाम का पहला अक्षर और आपके शहर या राज्य के नाम का पहले अक्षर और बाद में REGINF लिखके Social Message के साथ SMS आया होगा। जो कुछ इस प्रकार है।

  • No drug user grows old, because they die young यानि ड्रग लेने वाला बूढ़ा नहीं होता क्युकी वो युवावस्था में ही मर जाता है।
  • Make Health Your a New High a in life, Not Drugs यानि जीवन में स्वास्थ्य को अपना नया जीवन बनाएं, न कि ड्रग्स को।
  • When in teens, play with ideas not drugs यानि जब आप किशोरावस्था में हो तो आइडियाज के साथ खेले नाकि ड्रग्स के साथ।
  • Drug thrills, but it kills यानि ड्रग्स आपको रोमांचित करता है पर यह आपको मरता भी है।
  • Drugs give u wings to fly, but they take away your blue sky. – ड्रग्स आपको उड़ने के लिए पंख देगा पर यह आपको नील आसमान से भी दूर कर देगा।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: