RSWM Full Form in Hindi – आरएसडबल्यूएम फुल फॉर्म इन हिंदी

RSWM Full Form in Hindi – आरएसडबल्यूएम फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की RSWM क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

RSWM Full Form “Rajasthan Spinning & Weaving Mills” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “राजस्थान कताई और बुनाई मिलें” होता है। यह कंपनी भारत तथा पूरी दुनिया में अपने टेक्सटाइल प्रोडक्ट जैसे धागे और कपड़े बेचती है। RSWM की शुरुवात साल 1961 में एल.एन झुनझुनवालाजी ने की थी।

वर्त्तमान में यह कंपनी टेक्सटाइल प्रोडक्ट के अलावा ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड, बिजली उत्पादन, बिजली इंजीनियरिंग तथा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित सेवाओं का भी बिज़नेस करती है। पुरे भारत में इसके कुल 20 प्रोडक्शन यूनिट है और इसका कुल टर्नओवर 1 बिलियन के करीब है।

भारत तथा अन्य देशो में यह कंपनी लगभग 25000 हजार लोगो को रोजगार प्रोवाइड करती है। RSWM की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rswm.in है तथा rswm share price 470 भारतीय रुपये पे चल रहा है। RSWM का मुख्यालय भीलवाड़ा, राजस्थान में है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: