RTR Full Form in Banking/Finance in Hindi – आरटीआर फुल फॉर्म

RTR Full Form in Banking/Finance in Hindi – आरटीआर फुल फॉर्म इन बैंकिंग/फाइनेंस इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की RTR क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

RTR Full Form in Banking “Repayment Track Record” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “चुकौती पिछला कार्य निष्पादन अभिलेख” होता है। यह एक प्रकार का Ledger या Loan Statement होता है जिसमे लोन का ब्याज, अभी कितना पेमेंट करना बाकि है तथा अन्य जानकारी का विवरण देख सकते है।

RTR Full Form in Finance “Record to Report” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “रिपोर्ट करने के लिए रिकॉर्ड” होता है। यह finance and accounting management process यानि वित्त और लेखा प्रबंधन प्रक्रिया होती है। इसमें सबसे सटीक और सही फाइनेंसियल इनफार्मेशन को एकत्रित करना, उसपे प्रोसेस करना, संसाधित करना और प्रस्तुत करने का काम किया जाता है। इसकी मदद से संगठन का प्रबंधन, रणनीतिक फीडबैक लिया जाता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: