SCD Full Form in Banking in Hindi – एससीडी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की SCD क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
SCD Full Form in Banking “Service Charge Debit” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सेवा शुल्क नामे” होता है। दोस्तों आपने अपनी बैंक अकाउंट का एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकाला है या फिर पासबुक एंट्री करवाई है और उसमे SCD लिखा हुवा है और आप यह सोच रहे है की यह किस चीज के पैसे कटे है तो हम आपको बता दे की हर बैंक के द्वारा हमें अलग अलग सेवाएं दी जाती है और उसके लिए हमसे बैंक कुछ चार्ज भी लेती है।
फॉर एक्साम्पल दोस्तों मेरा बैंक ऑफ़ बरोदा में अकाउंट है और ये बैंक मुझे मेरे अकाउंट में जो भी पैसे क्रेडिट या डेबिट होते है उसकी जानकारी मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर मेसेज के द्वारा बताती है। और इसके लिए बैंक हर तीन महीने में मेरे अकाउंट में से 17 रुपये सर्विस चार्ज के रूप में काट लेती है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
- PMS Full Form in Banking
- IBDS Full Form in Banking
- SGH Full Form in Banking
- ECSRTN Full Form in Banking