SDH Full Form in Medical in Hindi – एसडीएच फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी

SDH Full Form in Medical in Hindi – एसडीएच फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की SDH क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

SDH Full Form in Medical “Subdural Hematoma” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “दृढ़तानिका के नीचे रक्तगुल्म” होता है। यह एक सामान्य प्रकार की बीमारी या विकार है जिसका इलाज सर्जिकल हस्तक्षेप से किया जाता है। इसमें हमारे मस्तिष्क एवं सुषुम्न्ना रज्जु को ढकने वाली सबसे बाहर की झिल्लीनुमा परत पर रक्त का एक संग्रह बन जाता है। यह हमारे मस्तिष्क कि अन्य चोटों से भी बन सकता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: