SOPD Full Form in Hindi – एसओपीडी फुल फॉर्म इन हिंदी

SOPD Full Form in Hindi – एसओपीडी फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की SOPD क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

SOPD Full Form “State Owned Priority Development” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “राज्य के स्वामित्व वाली प्राथमिकता विकास” होता है। यह असम सरकार के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत काम करता है। इसमें मेडिकल से सम्बन्धी पढाई कराई जाती है। 2016-17 में इसके बजट में 200 बीएड का कैंसर हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज में कैंसर विंग बनाना, एम्स हॉस्पिटल का निर्माण करना तथा अन्य है।

आपको निचे दिए गए लेख भी जरूर पढ़ने चाहिए: