SPMU Full Form in PFMS in Hindi – एसपीएमयु फुल फॉर्म इन पीएफएमएस इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की SPMU क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।
SPMU Full Form in PFMS “State Programme Management Unit” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई” होता है। यह हेल्थ से संबंधित एक प्रोग्राम है जो National Health Mission के द्वारा लगभग सभी राज्यों में चलाया जाता है। इसका मुख्य उदेश्य लोगो को अच्छी हेल्थ सुविधा देना है।
PFMS एक सरकारी प्लेटफार्म है जहा पर सरकारी संस्था के सभी कर्मचारी के वेतन तथा ग्रांट दिए जाते है। अगर आप हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारी है तो आप पीएफएमएस में जाकर के आपका एसपीएमयू सेलेक्ट करके जानकरी हासिल कर सकते है। सभी राज्यों के एसपीएमयू में निम्नलिखित पदों का समावेश होता है।
- मैनेजिंग डायरेक्टर
- प्रोग्राम मैनेजर
- एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर
- स्टेट अकाउंटेंट अफसर
- सीनियर असिस्टेंट
- अकाउंटेंट
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- प्रोजेक्ट अफसर एसपीएमयू
- प्रोजेक्ट अफसर एचआर
- स्टेट प्रोजेक्ट अफसर
- चीफ पर्सनल अफसर
- और अन्य
सभी पदों के नाम, ईमेल आईडी तथा कांटेक्ट नंबर जानने के लिए आप नेशनल हेल्थ मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट का यह लेख State Programme Management Unit जरूर पढ़े।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
- RCHO Officer Full Form in Health Department
- CHO Full Form in Medical in Hindi
- AA Officer Full Form in E-Kalyan
- LRDC Officer Full Form in Jharkhand & Bihar