SSCI Full Form in Hindi – एसएससीआई फुल फॉर्म इन हिंदी

SSCI Full Form in Hindi – एसएससीआई फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप SSCI के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

SSCI का Full Form “Security Skills Council India” है। जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सुरक्षा कौशल परिषद भारत” होता है। यह कंपनी SIS Group के under में आती है और यह भारत और ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी security services provider Company है। यह सुरक्षा, सुविधा, कैश लॉजिस्टिक्स और बिजनेस सपोर्ट सेवाएं जैसे क्षेत्रो में काम करती है।

इस कंपनी ने हाल ही में Dusters नाम की Company को ख़रीदा है और यह भारत में facility management sector में market leader बन गयी है। SSCI भारत के 28 राज्यों तथा 8 केंद्रशासित प्रदेश के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया, सिंगापोर, न्यूज़ीलैण्ड जैसे देशो में अपनी सेवाए प्रदान करती है। SSCI की Official Website www.ssciindia.com है जहा पर जाकर आप सभी Details जान सकते है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: