TID Full Form in Banking in Hindi – टीआईडी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी

TID Full Form in Banking in Hindi – टीआईडी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की TID क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

TID Full Form in Banking “Terminal Identification Number” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “टर्मिनल पहचान संख्या” होता है। यह बैंकिंग के क्षेत्र में एक यूनिक नंबर होता है जिसकी मदद से किसी भी लेनदेन का सोर्स पता लगाया जा सकता है। यह कार्ड से किये गए पेमेंट तथा बिना कार्ड से किये गए पेमेंट दोनों में होता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: