TURBT Full Form in Medical in Hindi – टीयुआरबीटी फुल फॉर्म इन मेडिकल

TURBT Full Form in Medical in Hindi – टीयुआरबीटी फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की TURBT क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

TURBT Full Form in Medical “Transurethral Resection of Bladder Tumor” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “मूत्राशय के ट्यूमर का ट्रांसयूरेथ्रल रिसेक्शन” होता है। यह मनुष्य के मूत्राशय में कैंसर है या नहीं यह पता लगाने का एक तरीका होता है। और अगर किसी को मूत्राशय का कैंसर है तो क्या मूत्राशय की दीवार की मांसपेशियों की परत में इस कैंसर फैलाव हुवा है या नहीं यह पता लगाया जाता है। यह एक मुख्य सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमे काफी जटिलता, साइड इफ़ेक्ट तथा जोखिम की संभावना रहती है और दर्दी को दर्द, रक्त का बहाव जैसी समस्या हो सकती है। इस सर्जेरी के दरमियान सर्जन व्यक्ति के मूत्राशय के अंदर तक पहुंचने के लिए मूत्रमार्ग के माध्यम से एक रेसेक्टोस्कोप नाम का उपकरण डालता है। मेडिकल के क्षेत्र में 2 से कम सेंटीमीटर के ट्यूमर को छोटा, 2 से 5 सेंटीमीटर तक के ट्यूमर को माध्यम तथा 5 से ज्यादा सेंटीमीटर साइज के ट्यूमर को बड़ा माना जाता है।

आपको निचे दिए गए लेख भी जरूर पढ़ने चाहिए: