UPSSSC Full Form in Hindi – यूपीएसएसएससी फुल फॉर्म इन हिंदी

UPSSSC Full Form in Hindi – यूपीएसएसएससी फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप UPSSSC के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

UPSSSC Full Form in Hindi

UPSSSC Full Form in Hindi – यूपीएसएसएससी फुल फॉर्म इन हिंदी

UPSSSC Full Form “Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग” होता है। UPSSSC राज्य संगठन अधिकृत है जो civil service की ग्रुप c और ग्रुप d की अलग अलग पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन करती है।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की UPSSSC सिर्फ और सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य में ही परीक्षा का आयोजन करती है। UPSSSC उत्तर प्रदेश राज्य के UP Subordinate Services Selection Commission Act 2014 के अंडर आता है।

UPSSSC की शुरुवात नवंबर 1999 में हुई थी। यह राज्य सरकार की Recruitment Agency है जो ग्रुप c और ग्रुप d के नॉन-टेक्निकल पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन करती है। UPSSSC का मुख्यालय 3rd फ्लोर, पिकअप भवन, विभूति खंड, गोमतीनगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में है।

यह एग्जामिनेशन और रिक्रूटमेंट की सेवा प्रदान करता है। इसके Chief Executive Officer का नाम “श्री संतोष कुमार” है जो एक आईएएस अधिकारी है। UPSSSC की Official Website www.upsssc.gov.in है। ज्यादा जानकारी के लिए आप UPSSSC Wikipedia Page पढ़ सकते है।

UPSSSC के Functions क्या क्या है?

  • इंटरव्यू के आधार पे कर्मचारी को सेलेक्ट करना
  • परीक्षा के आधार पे कर्मचारी को सेलेक्ट करना
  • इंटरव्यू और परीक्षा के आधार पे कर्मचारी को सेलेक्ट करना
  • अगर जरुरत पड़े तो स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पे कर्मचारी को सेलेक्ट करना
  • preliminary examination, main examination और इंटरव्यू के आधार पे कर्मचारी को सेलेक्ट करना

UPSSSC कौन कौनसी Exam Conduct करती है?

  • सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक
  • सहायक सांख्यिकी अधिकारी
  • बोरिंग तकनीशियन
  • बोरिंग तकनीशियन
  • गन्ना पर्यवेक्षक
  • क्लर्क
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • कंडक्टर परीक्षा
  • चालक
  • फायर गार्ड
  • वन रक्षक
  • कनिष्ठ सहायक परीक्षा- शीर्ष श्रेणी
  • कनीय अभियंता
  • लेखपाल
  • निचली अधीनस्थ सेवाएं
  • फार्मेसिस्ट
  • राजस्व निरीक्षक
  • राजस्व निरीक्षक परीक्षा
  • आशुलिपिक परीक्षा
  • टायर इंस्पेक्टर/विदुतकर/मैकेनिक परीक्षा
  • ट्यूबवेल ऑपरेटर
  • यूडीए/एलडीए
  • वीडीओ
  • वाइल्ड लाइफ गार्ड

UPSSSC में आने वाली भर्ती (UPSSSC Upcoming Vacancy)

दोस्तों साल 2021 में यह निम्नलिखित भर्ती आने वाली है जो कुछ इस प्रकार है।

पोस्ट का नाम भर्ती की संख्या
यूपी लेखपाल 7882
क्लर्क 7000
सिंचाई विभाग 1400 से अधिक
नगर निगम 7529
राजस्व निरीक्षक465

UPSSSC Official Website कौन सी है?

UPSSSC Official Website www.upsssc.gov.in है। यह एक सरकारी वेबसाइट है और आपको इसपे भर्ती, रिजल्ट, एडमिट कार्ट और अन्य सभी जानकरी देखने को मिल जाती है। कुछ सोर्सेज के मुताबिक इसकी शुरुवात साल 1998 में हुई थी।

UPSSSC Syllabus in Hindi

UPSSSC का Syllabus in Hindi कुछ इस प्रकार है >

  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • सामान्य हिन्दी (General Hindi)
  • प्रारम्भिक अंकगणित (Elementary Arithmetic)
  • तर्क एवं तर्कशक्ति (Logic & Reasoning)
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (Indian National Movement)
  • सामयिकी (Current Affairs)
  • भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन (Indian Constitution & Public Administration)
  • भूगोल (Geography)
  • सामान्य अंग्रेजी (General English)
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण (Interpretation and analysis of unread Hindi passages)
  • ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण (Graph Interpretation and Analysis)
  • तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण (Table interpretation and analysis)

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

निष्कर्ष:

दोस्तों आज के इस लेख में हमने UPSSSC क्या है और इसके फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त की है। हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर आपको अभी कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें बेझिजक कमेंट में लिखके बता सकते है। इस लेख को सोशल मीडिया पे जरूर साझा करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सके।