VDA Full Form in Salary in Hindi – वीडीए फुल फॉर्म इन सैलरी इन हिंदी

Advertisement

VDA Full Form in Salary in Hindi – वीडीए फुल फॉर्म इन सैलरी इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की VDA क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

Advertisement

VDA Full Form in Salary “Variable Dearness Allowance” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “परिवर्तनीय महंगाई भत्ता” होता है। परिवर्तनीय महंगाई भत्ता एक नई अमाउंट को दर्शाता है जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानि consumer price index में ज्यादा एवं कम होने के बाद अर्जित की जाती है। यहाँ पर वर्कर के लिए महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन तथा अद्यतन करने का काम किया जाता है।

कोरोना आने के बाद तथा महगाई से लोगो की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गयी है और उससे बहार लाने के लिए केंद्र सरकार में काम करने वाले श्रमिकों को यह भत्ता दिया जाता है। परिवर्तनीय महंगाई भत्ता Base Index, Consumer price index, VDA amount पर डिपेंड करता है।

भारत भर में केंद सरकार के अंदर काम करने वाले डेढ़ करोड़ वरकरको इसका लाभ मिलेगा। हाल ही में भारत सरकार की केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने यह घोषणा की है की परिवर्तनीय महंगाई भत्ता 105 रुपये महीना से बढाकर 210 रुपये महीना कर दिया गया है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

Advertisement

Leave a Comment