COPD Full Form in Medical Term in Hindi – सीओपीडी फुल फॉर्म इन मेडिकल

COPD Full Form in Medical Term in Hindi – सीओपीडी फुल फॉर्म इन मेडिकल टर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की COPD क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

COPD Full Form in Medical Term “Chronic Obstructive Pulmonary Disease” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “लंबे समय तक फेफड़ों में रुकावट” होता है। यह एक प्रकार की फेफड़े की बीमारी होती है। और इसमें फेफड़े का जो प्रवाह होता है उसमे चिरकालिक अवरोध पाया जाता है। जिसकी वजह से आप नार्मल तरीके से श्वास नहीं ले पाते है। यह बीमारी होने के मुख्य कारण ज्यादा मात्रा में धूम्रपान, वायु प्रदुषण, धूल या रासायनिक धुवा के वजह हो सकती है।

आपको निचे दिए गए लेख भी जरूर पढ़ने चाहिए: